महागठबंधन की टेंशन बढ़ाएंगे ओवैसी, बिहार की इन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया एलान

महागठबंधन की टेंशन बढ़ाएंगे ओवैसी, बिहार की इन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया एलान

PATNA: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार की 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। पहले ओवैसी की पार्टी बिहार की 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन अब पांच और सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है।


बिहार में ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को एलान किया कि उनकी पार्टी बिहार के कुल 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने बताया कि काराकाट, गोपालगंज, शिवहर, दरभंगा, वाल्मिकीनगर सीट से भी एआईएमआईएम अपने उम्मीदवार उतारेगी।


इसके साथ ही साथ उन्होंने मधुबनी सीट पर भी उम्मीदवार उतारने के संकेत दिए हैं और कहा है कि इसपर पार्टी आलाकमान विचार कर रहे हैं। वहीं पाटलिपुत्र सीट से भी उम्मीदवार उतारने की बात उन्होंने कही है। ऐसे में ओवैसी की पार्टी के इस एलान के बाद महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।