बिहार में माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियोजन प्रकिया फिर स्थगित, कोरोना को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

बिहार में माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियोजन प्रकिया फिर स्थगित, कोरोना को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

PATNA :अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है।  माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियोजन प्रकिया को एक बार फिर से  स्थगित कर दिया गया है। शिक्षक नियोजन की प्रकिया लॉकडाउन के बाद भी नहीं शुरू हो सकेगी। बिहार सरकार के  शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नया आदेश जारी कर दिया है।


शिक्षा विभाग के जारी लेटर में कहा गया है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण की बहाली के लिए जो संशोधित कार्यक्रम विभाग ने पिछले बीस मार्च को जारी किया था उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। विभाग की ओर से बताया गया है कि 20 मार्च को जारी लेटर के बाद 24 मार्च से पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू कर दिय़ा गया। 21 दिनों के लॉकडाउन के ध्यान में रखते हुए सारे संशोधित कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है।


बता दें कि छठे चरण की  माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन कई बार स्थगित किया जा चुका है। शिक्षक नियोजन की पूरी  प्रक्रिया वर्ष 2019 में जुलाई माह से शुरू की गयी थी जिसे 13 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाना था। लेकिनन ल़ॉकडाउन के बीच अब ये संभव होता नहीं दिख रहा।