MADHUBANI : इस वक्त की बड़ी खबर मधुबनी से आ रही है, जहां ड्यूटी के दौरान सिपाही ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है.
घटना मधुबनी के पतौना ओपी के सिबौल गांव की है. बताया जाता है कि सिबौल गांव में लगे झंडा मेला में सिपाही की ड्यूटी लगाई गई थी. ड्यूटी करने के दौरान ही सिपाही ने साथी सिपाही की राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक सिपाही की पहचान आमोद कुमार झा के रुप में की गई है. अमोद अरवल जिला के रतनपाहि गांव का रहने वाला था.
गोली की आवाज सुन आसपास वाले पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे पर तबतक उसकी मौत हो गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं, पर अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
।