मधुबनी में महिला सिपाही को हुआ कोरोना, 60 जवानों को किया गया क्वॉरेंटाइन

मधुबनी में महिला सिपाही को हुआ कोरोना, 60 जवानों को किया गया क्वॉरेंटाइन

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में भी कोरोना कहर बरपाने लगा है. एक महिला सिपाही समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 60 जवानों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. 



गया से महिला जवान पहुंची थी मधुबनी

बताया जा रहा है कि जो महिला जवान कोरोना पॉजिटिव निकली है. वह गया से कुछ दिन पहले ही मधुबनी गई थी. गया में भी कई कोरोना के मरीज मिले थे. संभवाना जताई जा रही है कि हो सकता है कि यह महिला जवान ऐसे लोगों के कारण ही संक्रमित हुई हो. फिलहाल महिला जवान के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है.  

60 जवानों को किया गया क्वॉरेंटाइन

पुलिस लाइन के 60 जवानों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसमें से 17 जवानों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सभी जवान दूसरे जगह से आए हुए थे. महिला जवान को पॉजिटिव मिलने के बाद अब मधुबनी में हड़कंप मच गया है. क्योंकि आज पहली बार मधुबनी में कोई कोरोना का केस सामने आया है. सभी को 17 जवानों के रिपोर्ट का इंतजार है. बता दें कि बिहार में कैमूर में पुलिस लाइन के कई पुलिसकर्मी कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव निकले थे. सभी कैमूर से बाहर गए थे.