MADHUBANI : शिक्षक के वेतन भुगतान को लेकर मधुबनी में बीईओ की पिटाई का मामला सामने आया है. प्रखंड प्रमुख के बेटे की दबंगई सामने आई है. उसने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जमकर पिटाई की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना जिले के कलुआही थाना इलाके के बरदेपुर गांव की है. जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जमकर पिटाई की गई है. शिक्षक के वेतन भुगतान के बकाया को लेकर प्रखंड प्रमुख के बेटे ने BEO को मारा है. घायल शिक्षक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल बीईओ की ओर से पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. कलुआही थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.