अभी-अभी : मधुबनी में अपराधियों ने वार्ड सदस्य को मारी गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस

अभी-अभी : मधुबनी में अपराधियों ने वार्ड सदस्य को मारी गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस

MADHUBANI : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मधुबनी से जहां अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य को गोली मार दी है. वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के खजौली थाना इलाके की है. जहां महाराजपुर गांव में अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण वार्ड सदस्य जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने जख्मी वार्ड सदस्य को खतरे से बाहर बताया है. मिली जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. खजौली थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.