1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Jul 2023 07:53:21 PM IST
- फ़ोटो
DESK: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। इस दौरान मालगाड़ी के 7 वैगन पटरी से उतर गये। जिससे रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। घटना वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की है।
जहां पटरी से उतरने के दौरान मालगाड़ी के वैगन की आवाज को सुनकर स्टेशन पर मौजूद यात्री भी सहम गये। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के सतना से मालगाड़ी प्रयागराज होते हुए देवरिया जा रही थी।
तभी कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म 3 से गुजरने के दौरान मालगाड़ी डिरेल हो गयी और जिसके कारण रेलवे ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और रेलवे की टीम मौके पर पहुंचे जिसके बाद मरम्मत का काम शुरू किया गया। इस दौरान कुछ ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा।


