मां वैष्णो देवी पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड, तीन श्रद्धालुओं की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मां वैष्णो देवी पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड, तीन श्रद्धालुओं की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

DESK: जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। हिमकोटी के पास लैंडस्लाइड की घटना हुई है, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।


हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लैंडस्लाइड के बाद पैदल मार्ग पर बना हुआ शेड टूटकर गिरता दिख रहा है। करीब ढाई बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। माता वैष्णो देवी भवन से तीन किलोमीटर आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ है। 


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में रूक- रूक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से ही लैंडस्लाइड की गटना हुई है। बीते 15 अगस्त को भी दक्षिणी देवरी के पास इस मार्ग पर भूस्खलन हुआ था। 


मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह तक बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने और रास्ते की स्थिति को देखते हुए ही आगे बढ़ने की अपील की है।