मां ने दो बेटियों के साथ कुएं में लगाई छलांग, दो की गई जान

 मां ने दो बेटियों के साथ कुएं में लगाई छलांग, दो की गई जान

DESK: ये कहावत तो सबने सुनी होगी कि पूत कपूत हो सकते है लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है लेकिन इस कहावत को झूठ साबित कर दी है मध्यप्रदेश की एक महिला ने. जिसने अपनी ही दो बेटियों को कुएं में डुबा कर मौत के घाट उतार दिया है. 

दरअसल मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की है जहां एक मां अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या के इरादे से कुएं में कूद गई थी. इस हादसे में मां की जान तो बच गई लेकिन महिला की दोनों बेटियां मौत के गाल में समा गई. इस घटना के बाद महिला के उपर बेटियों के मर्डर के केस में मामला दर्ज किया गया है.


महिला का कहना है कि परिवारिक कलह से तंग आकर उसने ये कदम उठाया था. महिला के मुताबिक उसका पति हर रोज शराब पीकर घर में आया करता था और घर के खर्च के लिए पैसे नहीं देता था. जिसके कारण हर रोज घर में कलह होती थी. इस वहज से तंग आकर दोनों बच्चियों के साथ खुदकुशी करने का फैसला किया.