MANIPUR: मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी इंफाल में 3 मई से मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच जारी हिंसा के बीच भीड़ ने मां-बेटे समेत तीन लोगों को जिंदा जलाकर मार डाला.
यह घटना रविवार शाम को इरोइसेम्बा में हुई. अधिकारीयों के अनुसार गोलीबारी की एक घटना के दौरान बच्चे के सिर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उसकी मां एवं एक रिश्तेदार उसे इंफाल स्थित अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान भीड़ ने हमला कर दिया.
अधिकारियों के अनुसार भीड़ के हमले में मारे गए तीनों लोगों की पहचान आठ साल तोंसिंग हैंगिंग, उसकी मां 45 साल मीना हैंगिंग और रिश्तेदार 37 साल लिदिया लोरेम्बम के तौर पर हुई है. इस घटना के बाद असम राइफल्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.