NALANDA: नालंदा से लव ट्रायंगल में मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक लड़के पर दो सहेलियों का दिल आ गया, जिसके बाद इस लव ट्रायंगल का दर्दनाक अंत एक लड़की के मर्डर से हुआ. प्रेमी के प्यार में पागल लड़की ने अपनी ही बेस्ट फ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया.
एक लड़के ये दो सहेलियों को हुआ प्यार
दरअसल पटेल नगर मोहल्ले में रहकर दो सहेलियां पढ़ाई करती थी. पास में ही एक युवक मोनू किराये के मकान में रहकर कॉम्पिटशन की तैयारी करता था. दोनों सहेलियों को मोनू से प्यार हो गया. लेकिन एक लड़की अपने प्यार को अपनी सहेली के साथ शेयर नहीं करना चाहती थी.
कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर किया कत्ल
लिहाजा उसने अपने दोस्त के मर्डर की प्लॉटिंग की फिर उसका कत्ल कर दिया. लड़की ने युवक को अपना बनाने की चाहत में अपनी ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर उसने अपनी दोस्त को पिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन मरने से पहले लड़की ने पुलिस को दिये बयान में अपनी सहेली की करतूत बयां कर दी थी. जिसके बाद हिलसा पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.