GOPALGANJ: गोपालगंज पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले दिनों यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट गोपालगंज पुलिस की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया था। दोनों की निशानदेही पर एसआईटी की टीम ने राजस्थान के अजमेर से गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, गोपालगंज पुलिस की टीम ने वाहन जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शातिर बदमाशों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से ऑस्ट्रिया मेड पिस्टल बरामद किया था। यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर दोनों की गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों की पहचान राजस्थान के अजमेर निवासी कमल रावत और मुजफ्फरपुर के रहने वाले शांतनु शिवम के रूप में हुई थी।
इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। दोनों से पूछताछ के बाद एसआईटी की टीम ने राजस्थान के अजमेर में छापेमारी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दिनेश सिंह रावत से एनआईए और एटीएस की टीम ने पूछताछ की है। पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।