DESK: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नाम पर फेक व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर सांसदों को मैसेज भेजने का मामला सामने आने के बाद ओडिशा से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी ओम बिरला के ऑफिस से दी गयी है।
ओडिशा पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों ने गिरोह को पहले से सक्रिय सिम कार्ड बेचे थे और उनमें से एक का उपयोग सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध ओम बिरला की तस्वीर का उपयोग फेक व्हाट्सऐप आईडी बनाने के लिए किया था।
बता दें कि इससे पहले उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के नाम से फेक अकाउंट बनाकर वीआईपी सहित कई लोगों को मैसेज भेजकर वित्तीय सहायता मांगी गयी थी। जिसके बाद गृह मंत्रालय को अलर्ट किया गया था। अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नाम पर फेक व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर सांसदों को मैसेज भेजा गया है। हालांकि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।