लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण 12 बजे तक स्थगित, महाराजा कमल बहादुर सिंह सहित अन्य दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Feb 2020 11:11:03 AM IST

लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण 12 बजे तक स्थगित, महाराजा कमल बहादुर सिंह सहित अन्य दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

- फ़ोटो

DELHI : मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के हंगामे के कारण प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी और स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


इसके पहले लोकसभा  की कार्यवाही शुरू होते ही डुमराव के महाराजा कमल बहादुर सिंह सहित अन्य दिवंगत नेताओं को सदन में श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ स्पीकर ओम बिरला ने दिवंगत सदस्यों और नेताओं के निधन पर शोक का प्रस्ताव पढ़ा, जिसमें महाराजा कमल बहादुर सिंह के निधन पर भी शोक जताया गया।


लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सांसदों की ओर से महात्मा गांधी पर बीजेपी नेता अनंत हेगड़े के दिये बयान पर जबरदस्त हंगामा हुआ। सांसदों के शांत नहीं होने पर स्पीकर ने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।