DESK: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अशोक चव्हाण ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को भेजे अपने पत्र में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। अशोक चव्हाण ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधायक पद से अपना इस्तीफा सौंपा। जिसके बाद स्पीकर कार्यालय ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
इस्तीफे के बाद अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और एक दो दिन में तय करेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन भर कांग्रेस के लिए काम किया है, लेकिन अब विकल्प तलाश रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने प्राथमिक सदस्यता और विधायक दल एवं कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया है। मैंने फिलहाल किसी विशेष पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है।
उन्होंने कहा है कि उनकी किसी कांग्रेस विधायक या नेता से बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम के श्वेत पत्र और मेरे इस्तीफे का कोई संबंध नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, अशोक चव्हाण बीजेपी से राज्यसभा जा सकते हैं। उनके साथ 10 से 12 विधायक भी पाला बदल सकते हैं। बता दें कि अशोक चव्हाण ने उस वक्त इस्तीफा दिया है जब महाराष्ट्र कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं।