लोकसभा चुनाव से पहले जमुई में NDA को बड़ा झटका, लालू-तेजस्वी की लालटेन थामेंगे ये पूर्व विधायक अजय प्रताप

लोकसभा चुनाव से पहले जमुई में NDA को बड़ा झटका, लालू-तेजस्वी की लालटेन थामेंगे ये पूर्व विधायक अजय प्रताप

JAMUI: आगामी 19 अप्रैल को बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होनी है। पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर वोटिंग होगी लेकिन वोटिंग से पहले एनडीए को जमुई में बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के पूर्व विधायक अजय प्रताप के आरजेडी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक शनिवार को आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।


दरअसल, जमुई में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इस सीट से एनडीए के साझा उम्मीदवार के तौर पर लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती चुनाव मैदान में उतरे हैं। चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोजपा (रामविलास) के साथ-साथ एनडीए ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। 


गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई से बिहार में अपने चुनावी अभियान का आगाज किया था। लेकिन अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बीजेपी के पूर्व विधायक अजय प्रताप के आरजेडी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कल यानी शनिवार को जमुई में चुनावी सभा करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसी सभा में पूर्व विधायक अजय प्रताप आरजेडी में शामिल हो जाएंगे।


बता दें कि, अजय प्रताप दिवगंत पूर्वमंत्री नरेंद्र सिंह के बड़े बेटे हैं। अजय प्रताप साल 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट से जमुई से चुनाव लड़े थे और जीत भी दर्ज की थी। साल 2015 में बीजेपी के टिकट से जमुई विधानसभा का चुनाव लड़े लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पूर्वमंत्री दिवंगत नरेंद्र सिंह और उनके पुत्र अजय प्रताप का जमुई विधानसभा में अच्छा प्रभाव रहा है।