लोकसभा चुनाव को लेकर मुकेश सहनी का तूफानी दौरा, चुनाव प्रचार के बीच केक काट कर मनाई बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती

लोकसभा चुनाव को लेकर मुकेश सहनी का तूफानी दौरा, चुनाव प्रचार के बीच केक काट कर मनाई बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती

PATNA : विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्वमंत्री मुकेश सहनी चुनाव अभियान में महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। इस दौरान वह क्षेत्रों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। रविवार को सहनी गया, नवादा, जमुई और बांका पहुंचे, जहां लोगों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला।


लोगों से मिल रहे समर्थन से उत्साहित मुकेश सहनी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत के दावे किए। उन्होंने लोगों से सिर उठाकर जीने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। सहनी ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने सिर उठाकर जीने का अधिकार दिया लेकिन आज संविधान खतरे में है। संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। 


ऐसे लोगों को सत्ता से हटाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 22 साल में युवाओं की शादियां होती हैं, वहां इस उम्र में अग्निवीर योजना में उन्हें नौकरी से रिटायर किया जा रहा है। सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि खुद 75 साल की उम्र में तीसरी बार पीएम बनने का मौका मांग रहे है और युवाओं को चार साल में रिटायर होने की योजना लाये हैं। 


मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोग लालू प्रसाद की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं। जहां युवाओं को रोजगार देने की बात की जाती है। जब लालू प्रसाद की विचारधारा वाली सरकार 17 महीने के लिए आई तो पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गयी। जातीय गणना कराकर आरक्षण की सीमा बढाई गई। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या भाजपा की सरकार होती तो आरक्षण बढ़ता?


सहनी ने कहा कि आज रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा का निजीकरण किया जा रहा है। आज देश की स्थिति ऐसी हो गयी है कि एजेंसियों द्वारा पूंजीपतियों को धमका कर भाजपा द्वारा करोड़ों में चंदा लिया जा रहा है और दूसरी पार्टियों के मुख्यमंत्री को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने ऐसी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए लोगों से वोट करने की अपील की।


इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने नवादा में बाबा साहेब की जयंती पर केक काटा और उन्हें याद किया। दोनों नेताओं ने नवादा के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को केक खिलाकर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई भी दी।