1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Mar 2024 09:11:59 AM IST
- फ़ोटो
BUXAR : देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है और आज पहले चरण के मतदान को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी और पहले चरण में बिहार के 4 लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं। वहीं, चुनावी डुगडुगी बजते ही लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई। इसकी वजह लालू के करीबी पार्टी विधायक के घर आज सुबह 4 बजे से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। यह रेड आधा दर्जन से भी अधिक ठिकानों पर चल रही है। छापेमारी पार्टी के विधायक शंभूनाथ यादव के ठिकानों पर चल रही है।
दरअसल, बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर से आरजेडी विधायक शंभूनाथ यादव के ठिकानों पर ईडी ने बुधवार को छापा मारा। ईडी की टीम विधायक के दो ठिकानों पर सुबह छापेमारी करने पहुंची। यह कार्रवाई आय से अधिक संपति मामले की जाने की खबरें निकल कर सामने आई है। पिछले महीने आरजेडी विधायक किरण यादव के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी।
बताया जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव के बीच लालू एवं तेजस्वी यादव के करीबियों पर लगातार केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई की जा रही है। इससे सूबे का सियासी पारा गर्मा गया है। आरजेडी विधायक शंभूनाथ यादव के बक्सर स्थित आवास पर बुधवार सुबह ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची। इससे हड़कंप मच गया। आवास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। शंभूनाथ ब्रह्मपुर सीट से लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं।
उधर, चुनावी माहौल में लालू परिवार के करीबियों पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से सूबे का सियासी पारा गर्माया हुआ है। इससे पहले बीते 27 फरवरी को ईडी ने भोजपुर जिले की संदेश से आरजेडी की विधायक किरण देवी के यहां छापा मारा था। उनके आरा एवं पटना स्तित ठिकानों पर रेड की गई। किरण देवी के पति अरुण यादव बालू कारोबारी हैं और वे भी विधायक रह चुके हैं। पिछले साल मई में भी दंपति के ठिकानों पर सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब केस में छापेमारी की थी।