PATNA : आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग होनी है। ऐसे में बीजेपी के नेता जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी 24 अप्रैल को चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
जेपी नड्डा बुधवार को लोकसभा चुनाव में पहली बार प्रचार करने बिहार आ रहे हैं। बुधवार को नड्डा भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। नड्डा बुधवार को खगड़िया के गोगरी और झंझारपुर लोकसभा सीट के लिए मधुबनी के राजनगर में रैली करेंगे। इसके साथ ही भागलपुर में भी वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
जेपी नड्डा खगड़िया में चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार राजेश वर्मा के पक्ष में वोट मांगेंगे जबकि झंझारपुर के जेडीयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल और भागलपुर के जेडीयू उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इन तीनों ही सीटों पर बीजेपी का उम्मीदवार नहीं है बल्कि तीनों सीटे एनडीए के सहयोगी दलों की है। तीनों सीटों पर एनडीए के साझा उम्मीदवार की जीत के लिए नड्डा मतदाताओं को गोलबंद करने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग का प्रतिशत गिरने के बाद बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है और अपनी सीटों के साथ-साथ सहयोगी दलों की सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब जेपी नड्डा मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।