PATNA: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर महागठबंधन के साथ साथ एनडीए में भी गहमागहमी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू एक साथ अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करेंगे हालांकि, टिकट लेने से पहले उम्मीदवार पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। जेडीयू के कई संभावित उम्मीदवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं और उनसे मुलाकात कर रहे हैं।
दरअसल, बिहार एनडीए में लोकसभा सीटों के बंटवारे के बाद गठबंधन की दोनों प्रमुख दल बीजेपी और जेडीयू अपने उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगा रहे हैं। एनडीए में शामिल बीजेपी बिहार की 17 सीटों, जेडीयू 16, लोजपा (रामविलास) एक सीट, मांझी और कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
गठबंधन में शामिल मांझी, कुशवाहा और चिराग पासवान ने पाले में आई सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं और बाकी बचे जेडीयू और बीजेपी में भी उम्मीदवारों का चयन करीब-करीब फाइनल कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि जेडीयू और बीजेपी एकसाथ अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करेंगे। इससे पहले जेडीयू के संभावित उम्मीदवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू ने सभी 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार करीब-करीब फाइनल कर लिए हैं। इसबार जेडीयू की लिस्ट में दो-तीन नए चेहरे भी शामिल हैं। जिनमें पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी शामिल हैं। बेटे चेतन आनंद के पाला बदलने के बाद हाल ही में लवली आनंद आरजेडी को छोड़कर जेडीयू में शामिल हुई हैं और उनके शिवहर से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के आवास पर टिकट बंटवारे और उम्मीदवार के चयन को लेकर कई संभावित उम्मीदवार भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे। सीएम से मिलने पहुंचे लोगों में बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल, आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, आनंद मोहन, विधायक गोपाल मंडल समेत पार्टी के कई नेता शामिल हैं।
16 लोकसभा सीटों के लिए JDU के संभावित उम्मीदवार
जहानाबाद : चंद्रेश्वर चंद्रवंशी
नालंदा : कौशलेंद्र
मुंगेर : ललन सिंह
भागलपुर : अजय कुमार मंडल
बांका : गिरधारी यादव
गोपालगंज : डा. आलोक सुमन
झंझारपुर : रामप्रीत मंडल
कटिहार : दुलालचंद गोस्वामी
मधेपुरा : दिनेशचंद्र यादव
पूर्णिया : संतोष कुशवाहा
सुपौल : दिलेश्वर कामत
वाल्मीकिनगर : सुनील कुमार
शिवहर : लवली आनंद
सीतामढ़ी : देवेश चंद्र ठाकुर
सिवान : विजयलक्षी
किशनगंज : मुजाहिद आलम
बता दें कि जेडीयू ने शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित किया है। संभावना जताई जा रही है कि जेडीयू आज ही अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है। शाम 4 बजे जेडीयू अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। जेडीयू कार्यालय में इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और जेडीयू नेता मौजूद रहेंगे।