लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, सूची में 46 उम्मीदवारों के नाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Mar 2024 12:03:42 AM IST

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, सूची में 46 उम्मीदवारों के नाम

- फ़ोटो

DELHI: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 46 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है।


दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष में बैठी कांग्रेस अलग अलग राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रहे हैं। बीजेपी अबतक उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर चुकी है जबकि कांग्रेस ने भी शनिवार की देर रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है।


कांग्रेस की इस चौथी लिस्ट में असम, अंडमान एंड निकोबार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। फिलहाल बिहार के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान नही किया गया है।