1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Mar 2024 10:03:16 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो राज्यों के कुल पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसमें तीन कर्नाटक और दो उम्मीदवार राजस्थान के हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने कर्नाटक के बेल्लारी से ई.थुकाराम, चामराजनगर से सुनील बोस और चिक्कबल्लापुर से रक्षा रमैया को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि राजस्थान की राजसमंद सीट से सुदर्शन रावत की जगह डॉ. दामोदर गुर्जर और भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर की जगह डॉ. सीपी जोशी को मैदान में उतारा है।
इससे पहले कांग्रेस ने बीते 25 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। कांग्रेस की छठी लिस्ट में राजस्थान के 4 और तमिलनाडु के 1 उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गयी थी। अब एक बार फिर कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है हालांकि फिलहाल बिहार की सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है।
