PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के प्रत्याशियों का नाम सामने आने लगा है। आरजेडी के बाद अब महागठबंधन में शामिल सीपीआई ने भी बिहार की एक सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने बेगूसराय के लिए सीपीआई उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। सीपीआई ने कॉमरेड अवदेश कुमार राय को बेगूसराय से अपना उम्मीदवार बनाया है।
दरअसल, महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद उम्मीदवारों को टिकट बांट रहे हैं। राबड़ी आवास में टिकट लेने वाले लोगों की होड़ लगी हुई है। अपनी दावेदारी पेश करने के लिए प्रत्याशी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं। लालू प्रसाद अबतक कई सीटों के उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल सौंप चुके हैं।
सीट शेयरिंग के बगैर लालू द्वारा टिकट बांटने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली से भागे-भागे पटना पहुंचे थे और लालू से मुलाकात की थी। अखिलेश सिंह के बाद सीपीआई महासचिव डी राजा भी राबड़ी आवास पहुंचकर लालू प्रसाद से मुलाकात की थी। अब जब लालू बिना सीटों के बंटवारा के टिकट बांट रहे हैं तो गठबंधन में शामिल सीपीआई ने भी एक सीट पर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है और एक और सीट पर उम्मीदवार उतारने की बात कही है। सीपीआई ने बेगूसराय से कॉमरेड अवदेश कुमार राय को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीट हैं। जेएनयू की राजनीति से चर्चा में आए कन्हैया कुमार ने पिछले लोकसभा चुनाव इसी सीट से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ा था हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिछले चुनाव में कन्हैया कुमार अंतिम सांस लेती सीपीआई को संजीवनी देने का काम किया था। अब कन्हैया कुमार सीपीआई छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। यह इलाका मूल रूप से भूमिहार जाति का गढ़ रहा है। यही वजह है कि भोला सिंह के निधन के बाद वहां भूमिहार समाज से आने वाले गिरिराज सिंह को जीत मिली थी।