लोकसभा चुनाव का डेट आने से पहले CM का बड़ा एलान, दिल्ली में रहने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी

लोकसभा चुनाव का डेट आने से पहले CM का बड़ा एलान, दिल्ली में रहने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी

DESK : लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान होने से ठीक पहले तमाम राजनीतिक पार्टी अपने वोटरों को लुभाने के लिए नए -नए एलान करने में जुटी हुई है। ताकि इसपर आचार सहिंता का पेंच नहीं फंस सके। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है। केजरीवाल ने यह निर्णय लिया है कि- रेहड़ी पटरी वालों को स्थाई जगह मिलेगी और इसको लेकर सरकार सर्वें करवाएगी। 


दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो जारी कर दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों के लिए बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वालों का एक सर्वे करेगी। वहीं सर्वे के बाद रिपोर्ट के आधार पर रेहड़ी पटरी वालों को दुकान लगाने के लिए स्थाई जगह दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक की परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा। 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने वीडियो जारी कर कहा कि जब से एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से हम एक के बाद एक बड़े निर्णय ले रहे है। केजरीवाल ने कहा दिल्ली के सभी रेहड़ी पटरी वाले भाई बहनों के लिए एक खुशखबरी है। 


हम समझते है कि सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी लगा कर काम करना कितना मुश्किल होता है। कभी उन्हें पुलिस परेशान करती है, कभी कमेटी के लोग , कभी अफसर आकर परेशान करते हैं. हम चाहते है उन्हें इन परेशानियों से छुटकारा मिले और वो भी इज्जत के साथ अपना काम कर सकें। अपनी दुकान लगा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने वाले बेहद गरीब परिवारों से आते है जो अपना घर चलाने के लिए छोटा मोटा काम करने के लिए मजबूर है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन लोगों को भी अच्छी जिंदगी दें।