PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के पांच सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। इसको लेकर करीब 50 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। तीसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया में चुनाव होना है।
दरअसल, दो चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद तीसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गयी है। दूसरे चरण के पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के बाद व अन्य जिलों से तीसरे चरण के पांच लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को पहुंचाया जा रहा है। इनमें केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं बिहार सैन्य पुलिस बल (बी-सैप) के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए स्टेट नोडल पुलिस ऑफिसर सह एडीजी, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार दूसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर 44 हजार अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी। इसके अतिरिक्त 18 हजार गृह रक्षक, जिला पुलिस बल के कर्मियों को भी तैनात किया गया था। इसके बाद अब तीसरे चरण के लिए इस चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षकों की भी तैनाती की गयी है। वहीं, संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर वहां सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार सभी बूथों पर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।
उधर, तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया में होने वाली सभी घटनाओं को लेकर होने वाली प्रतिक्रियाओं को भी निगरानी के दायरे में रखा गया है। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया एकाउंट की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही, तुरंत किसी भी प्रकार की असत्य सूचना को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा वास्तविक स्थिति की जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही है।
आपको बताते चलें कि, तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया में होने वाली सभी घटनाओं को लेकर होने वाली प्रतिक्रियाओं को भी निगरानी के दायरे में रखा गया है। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया एकाउंट की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही, तुरंत किसी भी प्रकार की असत्य सूचना को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा वास्तविक स्थिति की जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही है।