लोकसभा चुनाव 2024: होलिका दहन के दिन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी जेडीयू

लोकसभा चुनाव 2024: होलिका दहन के दिन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी जेडीयू

PATNA: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही कुछ पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वही कुछ पार्टियां ऐसी भी है जो कई चरणों में यह लिस्ट जारी कर रही है। जबकि कुछ पार्टी ऐसे भी हैं जो बिना लिस्ट जारी किये ही सिंबल बांट रहे हैं। वही एनडीए की घटक दल जेडीयू ने तो अभी तक उम्मीदवारों का लिस्ट तक जारी नहीं किया है। 


सबकी नजर जेडीयू और बीजेपी पर टिकी हुई है। बीजेपी ने अभी बिहार के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी नहीं किया है। जेडीयू अपने उम्मीदवारों की लिस्ट होलिका दहन के दिन जारी करेगी। जेडीयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में नीतीश ने मंत्री ने इशारा कर दिया है कि जेडीयू अगले 20 घंटे के भीतर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी। 


मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा अपडेट दिया है। ऐसे में माना यह जा रहा है कि रविवार को होलिका दहन है इस दिन सुबह में जेडीयू बिहार की 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। बता दें कि आज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी जेडीयू में शामिल हो गये। दोनों पति-पत्नी ने आज जेडीयू का दामन थाम लिया है। 


जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में आज राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी ने रमेश कुशवाहा औऱ उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. रमेश कुशवाहा 2015 से 2020 तक जेडीयू के ही विधायक थे. वे पिछले साल उपेंद्र कुशवाहा के साथ चले गये थे. उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें अपनी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ही पाला बदल कर जेडीयू में शामिल हो गये.


हालांकि इस मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रमेश कुशवाहा के पाला बदलने पर सफाई भी दी गयी. रमेश कुशवाहा ने कहा कि वे एनडीए में ही आये हैं औऱ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे. वहीं, मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि रमेश कुशवाहा आपसी सहमति से जेडीयू में आय़े हैं. गठबंधन में आपसी तालमेल से लोग एक जगह से दूसरे जगह जाते हैं. रमेश कुशवाहा को एनडीए गठबंधन की मजबूती के लिए जेडीयू में शामिल कराया गया है. इसमें उपेंद्र कुशवहा को कमजोर करने वाली कोई बात नहीं है.


जेडीयू सूत्रों के मुताबिक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी को सिवान से जेडीयू का उम्मीदवार बनाया जायेगा. वहां से अभी कविता सिंह सांसद हैं. लेकिन जेडीयू ने उनका टिकट काटना तय कर लिया है. महिला सांसद कविता सिंह का टिकट काट कर दूसरी  महिला उम्मीदवार खड़ा करने की नीति के तहत रमेश कुशवाहा के बजाय उनकी पत्नी को टिकट देने का फैसला लिया गया है.