लॉकडाउन ने बचा लिया पटना में भीषण अग्निकांड की तबाही को, घर में बैठे लोगों ने रोकी आग की लपटें

लॉकडाउन ने बचा लिया पटना में भीषण अग्निकांड की तबाही को, घर में बैठे लोगों ने रोकी आग की लपटें

PATNA : लॉकडाउन के बीच पटना के बोरिंग रोड पानी टंकी के पास भीषण आग लग गयी। पटना के एसके पुरी थानाक्षेत्र इलाके में लगी आग भीषण तबाही मचा सकती थी लेकिन लॉकडाउन की खुमारी ने आग को तबाही मचाने के पहले रोक दिया। आग लगते ही घर में बैठे लोग दनादन सड़क पर उतर आए और खुद के प्रयास से आग को काबू में कर लिया। 


पटना के बोरिंग रोड स्थित नगर निगम के संप हाउस स्थित पाइप गोदाम में आग लगी तो देखते ही देखते इसने प्रचंड रूप धारण कर लिया। आग की लपटे आस-पास के घरों को भी झुलसाने लगी। लॉकडाउन में घर में बैठे लोगों को आग का अहसास हुआ तो वे दनादन सड़क पर निकल आए। आसपास के अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बाल्टी में पानी भर-भर कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इधर सड़क पर मौजूद कुछ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी आग बुझाने में जुट गये। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दे दी गयी। 


हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां के साथ एसकेपुरी थाने की पुलिस भी पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । लेकिन इसके पहले स्थानीय लोगों का प्रयास रंग ला चुका था।घटनास्थल के चारों तरफ अपार्टमेंट होने से बड़ी संख्या में लोग घरों के बाहर आ गए। प्रशासन ने एहतियातन सड़क पर लोगों की आवाजाही रोक दी।लोगों की कड़ी मश्क्कत का ही परिणाम था कि आग बहुत ज्यादा फैल नहीं सकी। लेकिन प्लास्टिक के पाइप में आग लगने की वजह से आग की तेज लपटों ने लोगों को डरा जरूर दिया। अगर समय पर आग को कंट्रोल नहीं किया जाता तो आग ज्यादा तबाही मचा सकती थी।