लॉकडाउन में बिना बारात और बैंड बाजा का पहुंचा दूल्हा, बोला- दुल्हन कबूल है

लॉकडाउन में बिना बारात और बैंड बाजा का पहुंचा दूल्हा, बोला- दुल्हन कबूल है

SITAMARHI: लॉकडाउन में दूल्हा निसार आलम बिना बारात और बैंड बाजा का शादी करने के लिए पहुंचा. दुल्हन के रिश्तेदार भी सोशल डिस्टेंस बनाकर इस शादी में शामिल हुए. लेकिन इस शादी का उत्साह लॉकडाउन के कारण कम हो गया. फिर भी दूल्हा ने कहा कि दुल्हन कबूल है.  

पहले ही तय हो गई थी शादी

सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा प्रखंड के भूतही में काशिम शेख़ का निकाह नूरी मोहल्ला निवासी अफसाना खातून से हुआ दोनों की निकाह की तारीख पहले ही तय हो गई थी. इसी बीच सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन बिहार में कर दिया है. जिसके बाद इन दोनों परिवारों ने यह फैसला लिया कि बगैर भीड़भाड़ और कोई समारोह के आयोजन किए सादगी तरीके से इस निकाह के रस्म को अदा किया.

दोनों के रिश्तेदार नहीं हुई शामिल

इस निकाह में कोई भी बारात दूल्हा की ओर से नहीं लाया गया था. वही, दुल्हन के द्वारा भी आसपास के ग्रामीण लोगों को अपने शादी में इनवाइट नहीं किया गया. क्योंकि पूर्व से लॉकडाउन का पालन करने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा था. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति को भीड़ जमाकर समारोह नहीं करना था. लेकिन निकाह की तारीख पहले ही थी जिसके कारण निसार सेख और अफसाना ने एक दूजे के लिए कलमा पढ़ कर कहा कबूल है.