लॉकडाउन में सड़क पर निकले तो आप है 'देश और समाज के दुश्मन', पुलिस ने चलाया अभियान

लॉकडाउन में सड़क पर निकले तो आप है 'देश और समाज के दुश्मन', पुलिस ने चलाया अभियान

NALANDA: लॉक डाउन  को जिले में शत प्रतिशत लागू कराने के उद्देश्य से  नालंदा पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है । सड़कों पर बेवजह घूमने वाले को पुलिस पकड़ कर उनके हाथों में मैं देश और समाज का दुश्मन हूं । इसके बाद मैं अपने घरों पर ही रहूंगा का स्लोगन लिखा हुआ बैनर हाथों में पकड़वा कर तस्वीर खींची जा रही है ।


इस अभियान का जिम्मा यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह को दिया गया है । वे विभिन्न चौक चौराहों पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को बैनर देकर सख्ती से इसे लागू करवाने में जुटे हुए है।


अरूण कुमार सिंह ने बताया कि जब तक लोगों में भय और समझदारी नहीं आएगी तब तक वे सड़कों पर बेवजह घूमते ही रहेंगे । अगर देश से हमें कोरोना को भगाना है । तो हमें सजग रहते हुए घरों में ही रहने की आवश्यकता है । तो हमें चाहिए कि खुद भी घरों में रहें और दूसरों को भी घरों में रहने के लिए प्रेरित करें ।