1st Bihar Published by: ASHMIT Updated Thu, 02 Apr 2020 01:41:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लॉकडाउन के बीच पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चोरों ने पोस्टऑफिस का ताला तोड़ कर पोस्टऑफिस का सारा सामान गायब कर दिया। पोस्टऑफिस के लॉकर पर भी चोरों ने हाथ साफ किया।
पटना के किदवईपुरी पोस्टऑफिस से ये चोरी का मामला सामने आ रहा है। लॉकडाउन के दौरान पोस्टऑफिस बंद था इसी दौरान चोरों ने यहां हाथ साफ किया। चोर ताला तोड़ कर अंदर घुसे और यहां रखा कुर्सी-सोफा तक उठा कर लेते गये।
पोस्टऑफिस कर्मचारियों के मुताबिक चोरों ने पोस्टऑफिस के लॉकर का भी ताला तोड़ा है। लॉकर का दो ताला टूटा है जबकि तीसरा नहीं टूट पाया है। हालांकि पोस्टऑफिस कर्मी बता रहे हैं कि तीसरे ताले के साथ भी छेड़छाड़ की गयी है। क्योंकि ताला अपनी चाबी से नहीं खुल रहा। अभी ये कंफर्म नहीं हो सका है कि अंदर रखा कैश चोरों ने उड़ाया है या नहीं। कर्मियों के मुताबिक लॉकडाउन होने की वजह से पोस्टऑफिस में कैश कम था। बताया जा रहा है कि 53000 रुपये कैश लॉकर में पड़ा था।