PATNA : कोरोना वायरस की महामारी से जहां एक ओर बिहार के लोग लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बिहार पुलिस के सामने क्राइम पर नकेल कसना भी एक बड़ी चुनौती बानी हुई है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक बाप ने अपने बेटे को ही गोली मार दी. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस आरोपी बाप को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि सीवान में भी अपराधियों ने मामलू सी बात को लेकर दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक शिक्षक को भी गोली लगी.
वारदात पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना इलाके की है. जहां सोनियावा गांव में एक बाप ने अपने ही बेटे को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक ईंट बंटवारे को लेकर हुई इस मामूली सी विवाद में बाप ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है गोली लगने के कारण बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि सोनियावा गांव के रहने वाले अजय यादव पहली पत्नी के मौत हो गई थी. 8 वर्ष पहले उसने दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी से सुधीर कुमार(19) और रंधीर कुमार(17) दो पुत्र हैं. ईंट बंटवारा को लेकर पिता अजय यादव और पुत्र सुधीर कुमार आपस गाली गलौज करते हुए भिड़ गए. इस दौरान छोटा पुत्र रंधीर कुमार(17) को अकेले देख पिता ने पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी देख बड़ा पुत्र सुधीर कुमार(19) पहुंचा ही था कि आक्रोशित पिता अजय यादव ने गोली चला दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां दोनों भाइयों की इलाज हुई. जिसके बाद गोली लगे बड़े भाई को पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. दुल्हिन बाजार थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पिता ने बेटे को गोली मारी है. आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.