लॉकडाउन में कोई भूखा न रह जाए, ECR ने 2000 लोगों को परोसा मुफ्त भोजन

लॉकडाउन में कोई भूखा न रह जाए, ECR ने 2000 लोगों को परोसा मुफ्त भोजन

PATNA : कोरोना की महाआपदा के बीच हुए लॉकडाउन में मदद के लिए हाथ उठ रहे हैं। रेलवे भी मदद को लगातार आगे आ रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के सभी कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का एलान कर रखा है। इसके अलावे भी रेलवे अपने तरीके से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में जुटी हुई है। पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी पहल करते हुए आज 2000 से ज्यादा लोगों को मुफ्त भोजन करवाया है। 


30 मार्च को रेल सुरक्षा बलों के द्वारा विभिन्न रेल मंडल के स्टेशनों के नजदीक रहने वाले लोगों को मुफ्त भोजन करवाया गया। आज लगभग 2223 जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया। सभी लोगों के लिए आईआरसीटीसी के द्वारा भोजन तैयार किया गया।


पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस संकट की घड़ी में पूर्व मध्य रेलवे अपनी जिम्मेवारियों को महसूस करते हुए जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध करवा रहा है। उन्होनें बताया कि दानापुर रेल मंडल के आरा, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, पटना, दानापुर, दिलदारनगर और किउल स्टेशनों समेत समस्तीपुर, सोनपुर और मुगलसराय  डिविजन के विभिन्न स्टेशनों पर जरूरतमंद लोगों को भोजन परोसा गया। उन्होनें बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा पूरी स्वच्छता के साथ भोजन पकाया जा रहा है। राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे लगातार ऐसे अभियान चलाती रहेगी।