लॉकडाउन में खुल गई BSNL की पोल, BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- PM मोदी के मकसद में पलीता लगा रहे CGM

लॉकडाउन में खुल गई BSNL की पोल, BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- PM मोदी के मकसद में पलीता लगा रहे CGM

PATNA : बिहार में बीएसएनएल की घटिया सर्विस को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल नाराज हो गए हैं. बेतिया से सांसद संजय जायसवाल लॉकडाउन के बीच अपने गृह जिले में फंसे हुए हैं. वह लगातार वहीं से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संपर्क करने में बिहार भर में कैसे कोरोना वायरस के बीच लोगों तक राहत पहुंचाई जाए, संजय जयसवाल इसके लिए फोन से ही संपर्क में रहते हैं. लेकिन बीएसएनएल की खराब सर्विस के कारण उनका धैर्य जवाब दे गया. 


डॉक्टर संजय जयसवाल ने लॉक डाउन के बीच बिहार में बीएसएनएल की खराश सर्विस के लिए नाराजगी जताई है. संजय जायसवाल ने कहा है कि सांसद के तौर पर हमें बीएसएनल का ही नंबर लेने की इजाजत है और जाहिर है कि लॉक डाउन की परिस्थितियों के बीच इस तभी सांसद बीएसएनएल की खराब सर्विस का सामना कर रहे होंगे. संजय जयसवाल में बीएसएनएल की खस्ताहाल सर्विस के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का भी ध्यान खींचा है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे राहत कार्यों में पलीता लगाने का काम बीएसएनल कर रहा है. बीएसएनएल की इस गैर जिम्मेदार और अनप्रोफेशनल तरीका क्या सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. संजय जायसवाल ने कहा है कि बीएसएनएल के सीजीएम सांसदों तक का नोटिस नहीं देते हैं, ऐसे में आम जनता की शिकायतों पर उनका क्या रवैया होता होगा यह बेहतर तरीके से समझा जा सकता है.