लॉकडाउन में घर बैठे करें इलाज ; महिला डाक्टर भी सेवा देने आयी आगे, यहां देखें डॉक्टरों का फोन नंबर

लॉकडाउन में घर बैठे करें इलाज ; महिला डाक्टर भी सेवा देने आयी आगे, यहां देखें डॉक्टरों का फोन नंबर

PATNA :  वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से आगामी 3 मई तक जारी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण घरों में काफी समय से बंद जरुरत मंद लोगों को मेडिकल सलाह देने के लिए महिला डाक्टर भी सामने आ रही है । अब पटना में विशेषज्ञ डॉक्टरों  की लंबी चौड़ी फौज तैयार हो गयी है जो फोन पर आपके बीमारी का इलाज करेंगे।


घरों में बंद कोरोना वायरस से डरे सहमे लोग सहित अन्य कई बीमारियों के साथ-साथ मानसिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए  पटना स्थित यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इण्डियाऔर  ट्रैक क्लब के संयुक्त प्रयास से शुरू की गयी  है | क्लब के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि शुरू की गयी, इस ऑन लाईन मेडिकल सलाह से काफी जरूरतमंद लोग लाभ उठा रहे हैं | इसमें अब अन्य और चिकित्सकों के अलावे कई महिला चिकित्सक भी अपनी सेवा देने के लिया आगे आ रही हैं ।

यहां देखें उपलब्ध डॉक्टरों की सूची और फोन नंबर--

डॉ.वंदना वर्मा ( महिला रोग  ) मोब. 72608 42280 पर संध्या 04 बजे से 05 संध्या बजे ।


डॉ.सरिता सिंह ( शिशु रोग ) मोब. 94720 19620 ,दिन में 11 बजे से 12 बजे दिन ।


डॉ.प्रभात रंजन ( शिशु रोग ) मोब. 94314 14598 , संध्या 05 से 06 संध्या बजे ।


डॉ. एपी सिन्हा ( आँख,नाक और गला ) मोब. 72608 42280 पर संध्या 04 बजे से संध्या 05बजे ।


डॉ.केशव आर्या ( हड्डी रोग ) मोब. 7260801015, दिन में 11  से 12  बजे ।


डॉ.जियाउल हक़ ,मोब.93343 99190, संध्या 07 बजे से संध्या 08 बजे ।


डॉ.सुशील कुमार सिंह ( जेनेरल फिजिशियन ) मो. 94310 21460  ,संध्या 04 से  संध्या 05 बजे।


डॉ.अनिल राय, ( ह्रदय,छाती,पेट रोग ) मोब.96312 13633 पर अपनी सेवा गुरूवार,शनिवार और रविवार को रात्रि 08 बजे से साढ़े 09 रात्रि  ।


 डॉ.गौतम भारती ( जेनेरल फिजिशियन ) मोब. 87891 59771 सुबह 09 से 10 तक अपनी ऑन लाईन सेवा देंगे ।


पटना के सिविल सर्जन कार्यालय अथवा जिला कंट्रोल रूम में सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी इसकी सूचना दी जा सकती है यदि आपको भी  सर्दी- खांसी और बुखार हो रहा है तो 0612-2247012, 2247013,2247014,2247015,2247016 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं |


पटना एम्स के इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि डाक्टरों का रोस्टर जारी कर दिया गया है। रोज 10 बजे से 1 बजे दोपहर तक 0612-2451923 पर एम्स के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान फोन के माध्यम से किया जाएगा।सभी तरह की इंक्वायरी टेली.91-612-2451070 ( ओपीडी ) एवं टेली.91-612-2451922 ( ओपीडी रजिस्ट्रेशन) के लिए जानकारी ले सकते हैं ।


इस के आलावा अन्य पटना और आसपास के अस्पतालों के इमरजेंसी टेलीफोन सुविधा


 दानापुर अनुमंडल अस्पताल – 06115 222429 ,पारस अस्पताल - 0612 7107700


पीएमसीएच – 0612 230 0343 , आईजीएमएस ( राजा बाजार ) - 0612 2297099 नालंदा मेडिकल अस्पताल- 0612 2352020  महाबीर केंसर संस्थान- 0612 225 0127 , हाई-टेक अस्पताल,सगुना मोड़ ( दानापुर ), 97080 36409,दानापुर रेल मंडल अस्पताल ( सिर्फ रेलवे कर्मचारियों के लिए ) - 73690 24938 और रेलवे फोन पर मोब से,,06115  282861, रुबन मेमोरियल अस्पताल- 0612 227 0059  ।