लॉकडाउन में फंसे पुलिस वाले अब गृह जिले में ही करेंगे ड्यूटी,मुख्यालय ने जारी किया आदेश

लॉकडाउन में फंसे पुलिस वाले अब गृह जिले में ही करेंगे ड्यूटी,मुख्यालय ने जारी किया आदेश

PATNA : छुट्टी पर गए वे पुलिस वाले जो लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में फंसे हैं अब उन्हें भी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने एक तरकीब निकाली है.

जिस जिले में वह छुट्टी के दौरान फंसे हैं वहीं अब वे सभी ड्यूटी करेंगे.  पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुसार यह व्यवस्था लॉकडाउन के समाप्त होने तक जारी रहेगी. बता दें कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू से पहले छुट्टी पर गए पुलिस अफसर और जवान लॉकडाउन होने के बाद अपने घरों में फंस गए हैं. गाड़ियां बंद है, आवाजाही पर रोक के चलते यह जवान तैनाती वाले जिलों में नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिनकी  छुट्टी खत्म हो गई है और लॉकडाउन के चलते ड्यूटी नहीं ज्वाइन कर पा रहे हैं उनके लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि वह इस वक्त जिस जिले में मौजूद हैं वहीं के पुलिस लाइन में अपना योगदान देंगे.

पुलिस मुख्यालय ने यह तय किया है कि एसएसपी-एसपी छुट्टी पर गए जवानों की ड्यूटी तय करेंगे. पुलिस लाइन में योगदान करने के बाद वहां के एसएसपी-एसपी यह तय करेंगे कि लॉकडाउन में फंसे पुलिस वालों से कौन सी ड्यूटी ली जाए. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद अब इस पर अमल होना शुरू हो गया है. तैनाती जिलों से उनके गृह जिलों की पुलिस को नाम पते के साथ पत्र लिखा गया है, पुलिस उनके घरों पर जाएगी और उन्हें आदेश की जानकारी देते हुए योगदान देने को कहेगी.