लॉकडाउन में CRPF जवान बने 'देवदूत', नक्सली इलाकों में पहुंचा रहे मदद

लॉकडाउन में CRPF जवान बने 'देवदूत', नक्सली इलाकों में पहुंचा रहे मदद

SASARAM : कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद लॉक डाउन का असर नक्सल प्रभावित इलाकों में भी देखा जा रहा है। रोहतास जिला के कैमूर पहाड़ी पर स्थित गांव में मजदूरी करने वाले लोग इससे काफी पीड़ित है। ऐसे में इन लोगों के लिए सीआरपीएफ के जवान मददगार साबित हो रहे है। जंगलों तथा पहाड़ों में सर्च अभियान चलाने वाले सीआरपीएफ के जवान लॉक डाउन में वनवासियों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं।


सीआरपीएफ के जवान जिले के नक्सली इलाकों में जहां हर वक्त नक्सलियों गतिविधियों का खतरा बना रहता है। ऐसे इलाकों में सीआरपीएफ जहां अक्सर नक्सल गतिविधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाती है। उन इलाकों में इस मुश्किल वक्त में सीआरपीएफ जवान ग्रामीणों तक सूखा राशन के अलावा पका हुआ भोजन भी मुहैया करा रहे हैं। साथ ही सेनेटाइजर, मास्क, आवश्यक दवाएं भी वितरित कर रहे हैं। इतना ही नहीं दूसरे राज्यों से लौटे 41 मजदूरों का सीआरपीएफ के मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग भी की।


सीआरपीएफ के कमांडेंट सुभाष चंद्र झा ने बताया कि वे लोग लगातार पहाड़ी क्षेत्र के गांवो में मदद पहुंचा रहे हैं तथा हर तरह की सुविधाएं दे रहे हैं। कई बीमार लोगों को वे लोग अपने वाहनो से अस्पताल तक भी पहुंचा रहे हैं। उनकी कोशिश है कि पहाड़ी क्षेत्र में कोई भी वनवासी भूखे ना रहे। सीआरपीएफ के इन कामों का लोग सराहना कर रहे हैं। आपको बता दें कि रोहतास जिला का दक्षिणी इलाका पहाड़ी और जंगलों से घिरा है। जो नक्सल ईफेक्टेड रहा है।