लॉकडाउन में छूट का आज पहला दिन, जानिये बिहार में किन्हें मिल रही है राहत

लॉकडाउन में छूट का आज पहला दिन, जानिये बिहार में किन्हें मिल रही है राहत

PATNA : कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन आगामी 3 मई तक जारी रहेगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के मुताबिक आज यानी 20 अप्रैल से लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने जा रही है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकारों ने राहत की शुरुआत की है। बिहार में भी कई क्षेत्रों के अंदर आज से छूट शुरू की जा रही है। हालांकि दिल्ली और एनसीआर ने किसी तरह छूट देने से मना कर दिया है लेकिन बिहार में आज से लॉकडाउन के बीच तस्वीर बदली बदली होगी। 


बिहार में आज से सरकारी कार्यालय में कामकाज शुरू हो रहा है, साथ ही साथ निर्माण का भी भी शुरू करने की हरी झंडी दे दी गई है। 3 हजार उद्योग भी शुरू हो रहे हैं लेकिन इन सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्त तरीके से पालन करने को कहा गया है। बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू करने को लेकर शुक्रवार को ही आदेश जारी कर दिया था। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक वर्ग का और ख के सभी पदाधिकारी अब हर दिन कार्यालय आएंगे जबकि वर्ग ग और उसके नीचे के संविदा कर्मी एक तिहाई की संख्या में रोटेशन पर कार्यालय में सेवा देंगे। 


बिहार में आज से खेती के काम में छूट रहेगी। कृषि उपकरण से लेकर बिजली मरम्मत से जुड़े लोगों के अलावे प्लंबर और कारपेंटर की सेवाएं भी छूट के दायरे में आएंगी। स्वास्थ्य संबंधी पैकेजिंग और कच्चे माल की निर्माण वाली उद्योग इकाइयां, आईटी और उससे जुड़ी सेवाओं वाले ऑफिसेज भी खोल सकते हैं लेकिन उन्हें मैन पावर में कटौती करते हुए 50 फीसदी स्टाफ पर ही काम करना होगा। हाईवे पर गाड़ियों के परिचालन को देखते हुए अब गाड़ियों की मरम्मत वाली दुकानें और हाईवे पर ढाबे खोलने का भी फैसला किया गया है। साथ ही सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान को खोलने का भी निर्देश दिया है। शहर के बाहर सड़क, सिंचाई, बिल्डिंग, अक्षय ऊर्जा सहित सभी तरह के औद्योगिक कार्यों को मंजूरी दी गई है लेकिन इन उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों को कार्यस्थल पर ही रहना होगा।