SITAMARHI : कोरोना संकट से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने पूरे भारत में लॉक डाउन का एलान कर दिया है. बिहार में राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार बैठकें कर बड़े निर्णय ले रही है. कोई भी व्यक्ति इस संकट में भूखा ना मरे. इस बात को ध्यान में रखते हुए पत्रकार आमोद कुमार खाना बांट रहे हैं. सीतामढ़ी के पत्रकार पिछले 3 दिनों से लगातार जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं.
सीतामढ़ी में खाने को तरसते और तड़पते भिक्षुओं, राहगीरों, यात्रियों, भिखारियों और गरीबों के बीच कुछ पत्रकार आमोद कुमार मसीहा बनकर जा रहे हैं. रिपोर्टर उन्हें 3 दिनों से खाना मुहैया करा रहे हैं. दअरसल लॉक डाउन के वज़ह से रेस्टोरेंट और होटल और दुकानें बंद होने से भीख मांगकर खाने वालों के लिए खाने की मुसीबत बन गई है. कुछ पत्रकार उनकी जरूरतों को पूरा करने में जुटे हुए हैं.
इस मुहिम में पत्रकार कुमार सौरभ आनंद और बिहारी सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर इस मुहीम को आगे बढ़ा रहे हैं. मुसीबत की घड़ी में ये पत्रकार लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं. ये पत्रकार भूखे लोगों को फ़ूड पैकेट बांट रहे हैं. तीन दिनों से तकरीबन 20 पैकेट प्रत्येक दिन ये लोग गरीबों तक पहुंचा रहे हैं. पत्रकार आमोद कुमार के इस पहल से हर रोज कम से कम 20 लोगों को रोटी नसीब हो रही है. स्थानीय लोग इनकी पहल की खूब सराहना कर रहे हैं.