1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Apr 2020 12:34:52 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के संक्रमण को तोड़ने के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. लेकिन कई जगहों पर लोग इस सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के गोपालगंज में लॉकडाउन का पालन करवाने एसपी मनोज कुमार खुद सड़कों पर उतरे. इस दौरान एसपी ने खुद वाहनों की जांच भी की और चलान भी काटे.
इसी दौरान एसपी मनोज कुमार शहर के पोस्ट ऑफिस के पास वाहनों की खुद चेकिंग कर रहे थे. तभी एक पुलिस का जवान बिना हेलमेट पहने बाइक से जा रहा था. जिसके बाद एसपी ने उसे रोका और उसे जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही उस जवान का चलान भी काटा गया और उसे फाइन देना पड़ा.
इस दौरान एसपी मनोज कुमार ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एमवी एक्ट का पालन करना सबके लिए जरुरी है. नियम का उल्लंघन करने पर आम हो या खास सबका चालान काटा जाएगा और उन्हें फाइन देना पड़ेगा.