PATNA: लॉकडाउन के दौरान बिहार के कुछ हिस्सों में बालू खनन का काम शुरू हो सकता है। केन्द्र सरकार के गाइडलाइन के बाद ग्रामीण इलाकों में निर्माण कार्यों को शुरू करने के लिए सरकारी कार्य विभागों ने बालू की मांग की है।सरकार अब बालू की किन इलाकों में जरूरत होगी इसका डाटा जुटा रही है।
केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से ग्रामीण इलाकों में निर्माण कार्यों को शुरू करने की इजाजत दी है। केन्द्र सरकार के इस फैसले के मद्देनजर इन कार्यों को अंजाम देने में बालू की जरूरत है। ऐसे में बिहार सरकार उन इलाकों का डाटा जुटा रही है जहां निर्माण कार्यों के लिए बालू की जरूरत है। सरकार 20 अप्रैल से पहले बालू खनन को शुरू करने के लेकर बड़ा निर्णय ले सकती है।
बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों की तरफ से 20 अप्रैल के बाद लगभग बियालीस हजार परियोजनाओं पर काम शुरू करने की खबर मिल रही है। इनमे से अधिकतर काम को 16 जून को मॉनसून से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ज्यादातर निर्माण कार्यों के लिए बालू की जरूरत पड़ेगी। अभी पहले से स्टॉक किए गये बालू से काम तो शुरू हो जाएगा लेकिन पुराने स्टॉक के बूते ज्यादा दिनों तक काम जारी नहीं रखा जा सकता है।