1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Apr 2020 07:46:16 AM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD : लॉकडाउन की एक दर्दनाक तस्वीर बिहार के जहानाबाद से सामने आई है, जहां लॉकडाउन के कराण बेटी की शादी टल जाने से परेशान पिता ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है.
मामला कल्पा थाना क्षेत्र के छोटी कल्पा गांव की है जहां के रहने वाले शिवाधार सिंह उर्फ बाढ़ों सिंह ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. उन्होंने अपने सिर में गोली मारी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जिससे उसने गोली मारी है, वह हथियार अवैध बताया जा रहा है.
मृतक के बेटे ने बताया कि उसकी बहन की शादी तय थी. डेट भी फिक्स था. 19 अप्रैल को तिलक और 25 अप्रैल को बारात आने वाली थी. इसकी सारी तैयारियां कर ली गई थी. लेकिन लॉकडाउन 2 के बाद इसे स्थगित करना पड़ा. जिसके बाद से ही पापा परेशान चल रहे थे.
बुधवार की रात वह अपने परिजनों से खाना खाने को कहकर खुद कुछ देर के लिए बाहर चले गए. आने के बाद जब परिजनों ने उनसे खाने को कहा तो उन्होंने इंकार कर दिया और पहले तल्ले पर स्थित अपने कमरे में चले गए. कुछ देर बाद ही गोली चलने की जोरदार आवाज सुनाई दी. आवाज सुनने के बाद जब सब ऊपर के कमरे की ओर गए तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़े हैं. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वहीं मामले की जांच कर रही है.