लॉकडाउन के बीच बुधवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग

लॉकडाउन के बीच बुधवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग

PATNA : कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच से नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को होगी। बुधवार शाम 5 बजे नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक होगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संकट को देखते हुए यह अहम बैठक बुलाई है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्री परिषद के तमाम सहयोगियों से जुड़ेंगे। सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक को लेकर अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस विषय में सभी विभागों को सूचित कर दिया है। सभी मंत्री और विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव अपने-अपने कार्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। 


माना जा रहा है कि सरकार को रोना संकट को देखते हुए बुधवार को होने वाली बैठक में कई बड़े फैसले ले सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक को लेकर बेल्ट्रॉन को जिम्मेदारी दी गई है।