MUZAFFARPUR : लॉकडाउन के बीच बिहार के एक और बीजेपी सांसद दिल्ली से बिहार पहुंचे हैं। मुजफ्फरपुर के सांसद और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद यहां पहुंचे हैं।इस बीच सांसद के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
सांसद अजय निषाद बुधवार को पत्नी के साथ दिल्ली से पत्नी के साथ हाजीपुर आए थे। उन्होनें बताया कि दिल्ली में उन्होनें पत्नी के साथ कोरोना की जांच करायी थी। रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद वे वहां से चले थे।
इस बीच जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले में सफाई दी गयी है। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सांसद की यहां स्क्रीनिंग करायी गयी है। दिल्ली में उनकी कोरोना निगेटिव आयी थी। फिलहाल यहां उनकी जांच की जरूरत नहीं है।
वहीं इस बीच सांसद अजय निषाद ने मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल पहुंच कर अपने निजी कोष से डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ के लिए 1000 मास्क, 500 सेनेटाईजर और 150 पीपीई किट सिविल सर्जन डॉ एपी सिंह को दिए। बताया जा रहा है कि वे आज एसकेएमसीएच भी जाएंगे।