लॉकडाउन के बाद सचिवालय में सन्नाटा, मंत्रियों के चैंबर में लटके ताले

1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Mar 2020 12:56:13 PM IST

लॉकडाउन के बाद सचिवालय में सन्नाटा, मंत्रियों के चैंबर में लटके ताले

- फ़ोटो

PATNA : पूरे देश में लॉक डाउन के ऐलान के बाद आज पटना स्थित सचिवालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. सचिवालय में कर्मियों और अधिकारियों की उपस्थिति ना के बराबर है. सचिवालय में पहले से ही सरकार ने अल्टरनेट डेज सर्विस लागू कर रखी है, लेकिन उसके बावजूद आज बहुत कम सचिवालय कर्मी दफ्तरों में पहुंचे हैं.

सचिवालय के  ज्यादातर विभागों में मंत्रियों के चैंबर बंद पड़े हैं कोई भी मंत्री अपने विभाग में मौजूद नहीं है. सचिवालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कक्ष, आपदा प्रबंधन मंत्री के चैंबर और पर्यटन मंत्री के चैंबर में भी सन्नाटा पसरा है.


सचिवालय में लागू की गई अल्टरनेट डे सर्विस के तहत जो छोटे कर्मचारी दफ्तर पहुंचे हैं वह भी इस बात को लेकर नाराज हैं कि विभागों के बाबू की उपस्थिति बहुत कम है. सचिवालय कर्मी कोरोना संकट के बीच अब दफ्तर बुलाए जाने से परेशान हैं. पहचान जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर सचिवालय कर्मी यह कह रहे हैं कि सरकार को अब ड्यूटी ऑन नीड पॉलिसी लागू करनी चाहिए. सचिवालय कर्मियों का कहना है कि सरकार को जब भी जरूरत हो तब कर्मचारियों को ऑफिस बुला लिया जाए.