PATNA : एडवांटेज डायलॉग में बॉलीवुड और टीवी कलाकार राजेश कुमार ने कहा कि बॉलीवुड के लाइफ स्टाइल में से स्टाइल निकल गई है और सिर्फ बच गया है लाइफ. देशव्यापी लॉगडाउन के बाद बॉलीवुड स्टारों की लाइफ काफी बदल गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना से फिल्म इंडस्ट्रीज को काफी नुकसान होने की संभावना है खासतौर पर डेली वेजेज कर्मचारियों की परेशानी बढ़ सकती है.
मॉडरेटर संचाली अरोड़ा के साथ बातचीत में राजेश कुमार ने बताया कि जुलाई से पहले फिल्मों के आने की संभावना कम है. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लोग फिल्म देखने से परहेज करेंगे जिसके कारण मल्टीप्लेक्स और मॉल को काफी घाटा उठाना पड़ सकता है.
राजेश कुमार ने बताया कि शूटिंग बीच में कैंसिल हो जाने के कारण कारोबार मंदा हो गया है. जिसके कारण फिल्म का बजट काफी कम जाएगा. 26 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म गूगल मीट के दूसरे सेशन में धारावाहिक साराभाई से अपनी पहचान बनाने वाले राजेश कुमार ने कहा कि फिल्म में अभी ओटीटीपी आ सकती है. इस मुद्दे पर अभी विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे अभी कृषि पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जिसमें अपने राज्य बिहार के गया के अलावा मुंबई में भी काम कर रहे हैं. मुंबई के कई किसान उनसे जुड़ गए हैं. संचाली अरोड़ा ने भी मॉडरेटर की भूमिका बखूबी निभाई. इस दौरान राजेश कुमार ने कई युवाओं के सवालों के जवाब दिए.