PATNA : 14 अप्रैल को देश में जारी लॉक डाउन का पहला चरण खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 10 बजे देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं. लेकिन आज लॉक डाउन के बीच में 20 वें दिन बिहार पुलिस ने नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
बिहार पुलिस ने आज लॉक डाउन तोड़ने के मामले में 43 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुल 72 एफ आई आर दर्ज किए गए हैं. लॉक डाउन तोड़ने वाले 2652 वाहनों को जप्त किया गया है, जबकि इनसे 48 लाख 77 हजार 996 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
बिहार में अब तक लॉक डाउन के बीच कुल 753 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही 980 एफ आई आर दर्ज किए गए हैं. लॉक डाउन की अवधि में जप्त किए गए वाहनों की संख्या 18470 है. जबकि बिहार पुलिस ने जुर्माने के तौर पर चार करोड़ 14 लाख 29 हजार 811 रुपये वसूल किये गए हैं.