लॉकडाउन के बाद ट्रेन परिचालन होगी बड़ी चुनौती, रेल सफर को ऐसे सुरक्षित कर सकती है सरकार

लॉकडाउन के बाद ट्रेन परिचालन होगी बड़ी चुनौती, रेल सफर को ऐसे सुरक्षित कर सकती है सरकार

PATNA : कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन 2 के खत्म होने के बाद रेलवे के सामने ट्रेन परिचालन एक बड़ी चुनौती होगी. देश में लॉकडाउन लगने के बाद से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है. अभी यात्री ट्रेनों में आरक्षण टिकट की बुकिंग भी बंद हैं.

लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेलवे कब से ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा इसपर संशय अभी भी बरकरार है. इसी बीच खबर के मुताबिर पूर्व मध्य रेल चार माई से यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर आंतरिक तैयारी करने में जुट गया है. इसे लेकर एक खाका तैयार किया जा रहा है. ताकि लोगों को संक्रमण का खतरा न हो. 

तैयार खाके के अनुसार स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर एक गेट से इंट्री करायी जायेगी, जहां बैरिकेडिंग की जायेगी. हर एक यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके बाद ही प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाएगा. ट्रेनों के डिब्बे में भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना होगा.  ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू होने पर शत-प्रतिशत बर्थ की बुकिंग नहीं की जायेगी. इसको लेकर रेलवे अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रहा है. 


इस बारे में एक रेलवे अधिकारी का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब ट्रेन का परिचालन किया जाएगा तो ट्रेने के टाइम से दो से तीन घंटा पहले यात्रियों को स्टेशन बुलाया जाएगा. एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल डिब्बा भी हटाने को लेकर विमर्श किया जा रहा है. लेकिन अभी निर्णय नहीं हुआ है.