ब्रेकिंग न्यूज़

Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना Jitiya Vrat 2025: किस दिन मनाया जाएगा जितिया व्रत, जानिए... तिथि और नियम Bihar Politics: जहानाबाद में सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज में खोला मोर्चा , नए उम्मीदवार की मांग हुई तेज

लॉकडाउन-2 में 4 गुना से भी ज्यादा हुआ बिहार का आंकड़ा, यहां देखिये सभी मरीजों की पूरी लिस्ट

1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Apr 2020 09:54:02 PM IST

लॉकडाउन-2 में 4 गुना से भी ज्यादा हुआ बिहार का आंकड़ा, यहां देखिये सभी मरीजों की पूरी लिस्ट

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इंडिया में भी संकट तेजी के साथ आगे की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन-2 के लगभग 12 दिन पूरे होने को है. दूसरे चरण की अवधि के दौरान बिहार में मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बिहार में 4 गुना ज्यादा मरीज अब तक सामने आ गए हैं, जबकि भारत में इन्हीं 12 दिनों के अंदर आंकड़ा दोगुना से भी ज्यादा हो गया है.  स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक बिहार में अब तक 274 मामले सामने आये हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. लिहाजा मौत का आंकड़ा भी इसी चरण में दोगुना हुआ है. सूबे में अभी भी 216 केस एक्टिव हैं.


मौत का आंकड़ा हुआ दोगुना
लॉक डाउन के पहले चरण का अंत जब 14 अप्रैल को हुआ था. तब बिहार के अंदर महज 66 मरीज थे. यानी कि सेंचुरी भी नहीं पूरी थी. मौत भी  सिर्फ एक ही हुई थी. जबकि आज 23 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद यह आंकड़ा अब 274 का हो गया है. यानी कि 4 गुना से भी ज्यादा आंकड़ा लॉक डाउन- 2 की अवधि में हो गया है. जबकि मौत का आंकड़ा अब दोगुना हो गया है.


रविवार को मिले 23 पॉजिटिव केस
खबर लिखे जाने तक बिहार में आज कुल 23 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमित जिलों की सूची में एक नया जिला जहानाबाद के रूप में जुड़ चुका है. इस जिले में 28 साल के एक युवक को कोरोना पोजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है. पटना IGIMS में इस मरीज की रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जो तीसरी अपडेट जारी की गई थी. उसके मुताबिक जहानाबाद में 1, अरवल में 3, रोहतास में 6 और गोपालगंज से 5 नए मरीज सामने आये थे. जहानाबाद में अब तक कोई मामला सामने नहीं था. लेकिन अब कोरोना ने इस जिले में भी एंट्री मार दी है.


जहानाबाद में कोरोना की एंट्री
जहानाबाद में 28 साल के युवक को कोरोना हुआ है. अरवल जिले में 20,21 और 37 साल के तीन युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा रोहतास जिले में 6,17,20 और 66 साल के 4 पुरुष और 32 तथा 35 साल की दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जहानाबाद DM नवीन कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित युवक जिले के घोषी प्रखंड के गोलकपुर पंचायत में महावलीपुर के रहने वाले युवक की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई है.



गोपालगंज से मिले 9 मरीज
इससे पहले बिहार में आज 8 मरीज सामने आये थे. जिसमें 4 गोपालगंज जिले के और चार मरीज पूर्वी चंपारण जिले के शामिल हैं. गोपालगंज वाले में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. 19 साल और 60 साल के दो पुरुष संक्रमित हैं. जबकि 50 साल और 60 साल की दो महिलाएं पॉजिटिव पाई गई हैं. ये सभी लोग गोपालगंज जिले के भोरे, पाछड़ेवरी, सदर और फुलवारी प्रखंड के रहने वाले हैं. इसके साथ ही गोपालगंज जिले में 5 और पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिनकी उम्र 30,41,45,60 और 65 साल बताई जा रही है.



पूर्वी चंपारण से मिले 4 मरीज
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि ये सभी मरीज पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले थे. जिनमें चार पुरुष शामिल हैं. मरीजों में 28,32,50 और 54 साल के चार पुरुष शामिल हैं. इन सभी में से 3 मरीज पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया इलाके के रहने वाले हैं. ये लोग मुंबई से आये थे. इनके आलावा एक मरीज इसी जिले के अरेराज इलाके का रहने वाला है. जो दिल्ली से आया था.



11 नए मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक के मुताबिक अब तक बिहार में कुल 274 मरीज सामने आये हैं. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए इस बात कि सूचना दी कि सूबे में 11 और मरीज ठीक हो गए हैं. जिसमें आरा का एक मरीज भी शामिल है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बिहार में स्वस्थ हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 56 हो गई है.