बिहार में लॉकडाउन तोड़ने वालों की खैर नहीं, DGP बोले...पुलिस ने पहले से ही कर ली थी तैयारी

बिहार में लॉकडाउन तोड़ने वालों की खैर नहीं, DGP बोले...पुलिस ने पहले से ही कर ली थी तैयारी

PATNA: लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि इसको लेकर पुलिस पहले से ही तैयार थी. इसको सूबे में सख्ती के साथ पहले से पालन कराया जा रहा है. तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. 

डीजीपी ने कहा कि  बिहार में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. जो नहीं मान रहे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. किसी को बख्शा नहीं जा रहा है. जो लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है.


भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि भारत और नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी की गई है. कोई भी संदिग्ध प्रवेश नहीं कर सकता है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सूचना मिली थी कि नेपाल में रहने वाला जालिम मुखिया भारत में कोरोना फैलाने की साजिश रच रहा है. इसको लेकर वह 200 कोरोना संदिग्धों को बिहार के रास्ते में घुसाने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद से बॉर्डर पर एसएसबी पहले से अधिक अलर्ट हो गई है. नेपाल-बिहार के बॉर्डर पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.