1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Apr 2020 07:27:21 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: यूपी से बिहार आकर आकर इलाज करने वाले डॉक्टर की पुलिस ने पिटाई कर दी. डॉक्टर पर आरोप है कि लॉकडाउन तोड़ रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की. घटना गोपालगंज के बहेरवा की है.
बताया जा रहा है कि पंचदेवरी बहेरवा बाजार में यूपी से आकर क्लिनिक चला रहे एक डॉक्टर की जमकर पिटाई हो गई. डॉ एन अहमद यूपी के रहने वाले हैं. सोमवार की दोपहर वे बहेरवा में मरीजों का इलाज कर रहे थे. इस दौरान लॉकडउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.
लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए बीडीओ, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी समेत कई जवान पहुंचे और डॉक्टर की पिटाई कर दी. जो इलाज कराने मरीज आए थे उनको पीएचसी में इलाज कराने के लिए भेज दिया और डॉक्टर को दोबारा लॉकडाउन नहीं तोड़ने की चेतावनी दी गई. इस कार्रवाई से वहां प्राइवेट क्लिनिक चला रहे डॉक्टरों के बीच हड़कंप मच गया. लॉकडाउन तोड़ने और झोलाझाप डॉक्टरों के खिलाफ बीडीओ ने कहा कि केस दर्ज कराया जाएगा.